Samsung Galaxy A52s 5g हुआ लॉन्च, Ip68 के साथ आता है यह फ़ोन, साथ मे 3000 की छूट

 


जैसा कि आप सभी को पता है Samsung Galaxy A52 की जगह अब Samsung ने Samsung Galaxy A52s को लॉन्च करदिया है कंपनी ने इस फ़ोन को दो वेरियंट में लॉन्च किया है 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+128जीबी में लॉन्च किया है 6जीबी की कीमत रखी गई है 35,999 और 8 जीबी की कीमत रखी गई है 37,499 फ़ोन 3 कलर में आपको देखने को मिलेगा ब्लैक, वायलेट और वाइट में लॉन्च किया गया है। आप इस फ़ोन को ऑनलाइन ईकॉमर्स Websites Amazone, Flipkasrt, और Samsung की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते है साथ मे दोस्तो यहां पर आपको Retail Ofline स्टोर से भी इसे बड़ी आसानी से खरीद सकते है।

गैलेक्सी A52s को लॉन्च करते साथ ही कंपनी ने यहां पर 3 हज़ार रुपये का कैशबैक भी दे रही है। कैशबैक लेने के लिए कस्टमर को HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। इसके साथ कपंनी ने इसपर Samsung Upgrade जैसा ऑफर भी दिया है अगर आपके पास कार्ड नही है तोह आप ऑफलाइन स्टोर पर जाकर अपने फ़ोन को अपग्रेड करके 3 हज़ार रुपये की छूट को पा सकते है।



Galaxy A52s के फीचर और सपेचिफिकेशन

दोस्तो इस फ़ोन के अंदर आपको बहोत सारे फीचर देखने को मिल जाएंगे जो कि हम आपको एक एक करके सारे बताने वाले है दोस्तो सबसे पहले शुरू करते है इसकी डिस्प्ले से तोह यहां पर आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी +सुपर एमोलेड इनफिनिट 0 डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी ये 6 और 8 जीबी दोनो वेरिएंट में आता है साथ ही साथ इसमे आपको स्नैपड्रैगन 778G का पॉवरफुल चिपसेट देखने को मिल जाएगा साथ ही साथ इस फ़ोन में आपको अच्छे फोटोग्राफी के लिए रियर में 64MP का कैमरा दिया गया है और दोस्तो आपको यहां पर रियर में 4 कैमरे 64MP प्राइमरी कैमरा 12MP का सेकंड कैमरा,साथ मे एक 5 MP का मैक्रो कैमरा,और एक 5 MP का  टेलीफोटो सेंसर दिया गया है सेल्फी के लिऐ यहां पर आपको 32MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है।


गलेक्सी A52s में आपको 4500MH की बैटरी देखने को मिलती है जिसके साथ यहां आपको 25 वाट का सुपर फास्ट चार्जिंग देखने को मिलता है साथ मे आप इसे अपने दूसरे फ़ोन को भी चार्ज कर सकते है क्योंकि इसमें बहोत ही अच्छा रिवर्स चार्जिंग का फीचर दिया हिअ है साथ मे आप इसमें 1TB तक आप माइक्रो एसडी कार्ड को भी लगा सकते है साथ ही साथ आप को इस फ़ोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट देखने को मिल जाता है जिसकी रफ्तार काफी तेज है और सबसे भेतरीन फिचर IP68 का सप्पोर्ट मिल जाता है जिससे कि आपका फ़ोन गैर थोड़ा बहोत पानी को बर्ड्स कर सकता है इस फ़ोन में 5G के साथ आप 4G LTE का भी आनंद ले सकते है और यहां आपको Gps,NFC,कि पोर्ट का ऑप्शन मिल जाता है और दोस्तो इसमे आपको Samsung Pay जैसा भेतरीन फीचर देखने को मिल जाएगा साथ साथ दोस्तो इसमे आपको कैमरे में Front Slowmo, Back Slowmo, Singel Take जैसा फीचर मिल जाता है।


Galaxy A52s लेना चहिये या नही

दोस्तो अब आखिरी में हम आपको यह बताऊंगा की आपको Samsung Galaxy A52s लेना चाहिए या नही? दोस्तो अगर आप एक प्रीमियम फ़ोन को यूज़ करना चाहते है तोह आप बिलकुल A52s को ले सकते है इसमें आपको आंच लुक अच्छा कैमरा और साथ मे अच्छा Profermance भी देखने को मिल जाता है इसमे आप आसानी से गेम्स Pubg, Free Fire, Cod जैसा गेम प्ले कर सकते है और Samsung एक ब्रांड है और इसके Phones की लाइफ काफी अच्छी होती है तोह मैं आपको Suggest करता हूँ आप Samsung Galaxy A52s को Purchase करिये।


आखिरी सब्द

दोस्तो अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया तोह आप इस पोस्ट को Share, किजये और कंमेंट करके ज़रूर बताएगा कि आपको पोस्ट कैसे लगी मिलते है जल्द एक और पोस्ट में।


Comments

Popular posts from this blog

Best Trx Earning Website Make Money By Trx

OKTRX.COM क्या होता है? और OKTRX.COM में कैसे Invest करे और Earn करे | OKTRX.COM Reality Reveal

BEST TRX MINING SITE MAKE MONEY ONLINE EARN MONEY BY TRX